LJP सांसद प्रिंस राज को कोर्ट से मिली जमानत, रेप का है उनपर आरोप

कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देते हुए प्रिंस राज से कहा है कि जब भी पुलिस जांच के लिए उन्हें बुलाएगी उन्हें जांच में सहयोग करना पड़ेगा.

नई दिल्ली,
एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) सांसद प्रिंस राज को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों के निपटारे के लिए बनी राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलजेपी सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देते हुए प्रिंस राज से कहा है कि जब भी पुलिस जांच के लिए उन्हें बुलाएगी उन्हें जांच में सहयोग करना पड़ेगा. इससे पहले रेप के आरोपी सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत अर्जी पर इसी राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था.

हालांकि बाद में राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया था. फिर मामला जिला न्यायाधीश के समक्ष स्थानांतरित किया गया और दूसरे जज के सामने मामले की सुनवाई हुई. तब जाकर प्रिंस राज को राहत मिली है.

क्या है मामला?

सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ये एफआईआर 9 सितंबर को दर्ज की गई. एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया था और बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई. साथ ही उसे इस मामले की शिकायत ना करने के लिए धमकाया गया और उसपर दबाव बनाया गया.

..याद रहे प्रिंस राज पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पासवान के भतीजे हैं.

Posted by: Team India Advocacy